मुज़फ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार रामलीला टिल्ला निवासी, बीना, पत्नी प्रमोद कुमार, मकान संख्या, 1396, नगरपालिका क्षेत्र जनपद मुज़फ्फरनगर की निवासी है। बीना नामक महिला परिवार मुखिया की और से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अपने कच्चे आवास निर्माण हेतु अब से कुछ माह पहले विकास भवन में आवेदन किया गया था। जिसके चलते आज शुक्रवार को दिनांक 6, नवम्बर 2019 को समय सुबह करीब 11 बजे आवेदिका बीना के मोबाइल नंबर 9917014856, पर 8533998384 से सुहैल नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि तुमने शहरी आवास योजना के अंतर्गत, मकान बनवाने के लिए आवेदन किया है। तुम अपने आधार कार्ड, और बैंक अकाउंट नंबर की कॉपी लेकर आ जाओ जैसे ही आवेदिका का पति प्रमोद, नगर पालिका में अपने दस्तावेज लेकर पहुंचा, और उस नम्बर पर फोन किया तो शातिर व्यक्ति ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। जिसके पश्चात प्रमोद द्वारा नगर पालिका में सुहैल नाम के कर्मचारी के बारे में जानकारी की गई तो। नगर पालिका के कर्मचारियों ने इस नाम के किसी व्यक्ति का विभाग में न होने का दावा किया। हम आपको बताना चाहेंगे कि कुछ शातिर लोग ग्रुप बनाकर, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में सीधे साधे लोगो को अपने जाल में फसाकर ठगी का शिकार बना रहे है। कंही आप भी उनके जाल में न फस जाए रहे सावधान,
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत, आ रही फर्जी काल, रहे सावधान