कोल्हू संचालक को हिरासत में लेते हुए 50 हजार का जुर्माना वसूला

मोरना। जनपद में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। शनिवार को कस्बा भोकरहेड़ी में अधिकारियों ने कोल्हुओं पर छापा मारा। इस दौरान कोल्हू में रबड़, चप्पल और जूते जलते मिले। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कोल्हू संचालक को हिरासत में लेते हुए 50 हजार का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा भी कई कोल्हुओं पर जांच पड़ताल में पत्तियों के नीचे दबे जूता, चप्पल, पन्नी आदि मिली।
एनजीटी विभाग के आदेशों पर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन का कानूनी चाबुक चल ही गया। भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और एसडीएम जानसठ अनुज मलिक आदि की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर कोल्हुओं पर छापा मारा। इस दौरान मोहल्ला पठानान निवासी शाकिर पुत्र जहीर अहमद के कोल्हू में पत्ती के नीचे छिपाकर रखे गए पन्नी के ढेर और तिरपाल डालकर रखे गए जूते, चप्पल, कपड़े व प्लास्टिक से बनी अन्य वस्तुओं को जलाकर गुड़ तैयार किया जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोल्हू मालिक को हिरासत में लेते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना किया। वहीं कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कुआं पट्टी में चल रहे कोल्हुओं पर छापा मारा। वहां भी जूते, रबड़ और पन्नी के ढेर मिले। सिटी मजिस्ट्रेट ने जरीफ, अकरम, राजसिंह, साबिर, इरशाद, शमशाद, साबू, इश्तकार, मोहम्मद सफी, शमीम, रियासत, बीरसिंह, रियासत आदि कोल्हू संचालकों पर 123 नियम के तहत एसडीएम जानसठ अनुज मलिक को रिपोर्ट भेजकर कानूनी कार्रवाई कराने निर्देश दिए। वहीं विद्युत निगम के जेई कृष्ण कुमार को सभी कोल्हू संचालकों की कनेक्शन रसीद काटने के निर्देश देकर जिला प्रशासन को अवगत कराने को कहा।